नशे पर प्रहार…18.18 ग्राम हेरोइन संग पिथौरागढ़ के दो युवक गिरफ्तार

टनकपुर के मनिहारगोठ से बरामद हुई हेरोइन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पुलिस ने हेरोइन (स्मैक) के साथ पिथौरागढ़ जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। टनकपुर पुलिस ने देवेंद्र जोशी (25) निवासी ग्राम तरगुन सुरौली पिथौरागढ़ के कब्जे से 13.86 ग्राम स्मैक और अविनाश (27) निवासी दिगरा मुवानी थल जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से 4.32 ग्राम हेरोइन बरामद की।
टनकपुर क्षेत्र के मनिहारगोठ से बरामद हुई हेरोइन की कीमत 54540 रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा 8/21 पंजीकृत किया गया है। टनकपुर के उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल कमल कुमार, नासिर, उमेश राणा शामिल थे।

error: Content is protected !!