


चंपावत से 9 किलोमीटर दूर बनलेख वन चौकी के पास पकड़ा गई
ANTF और चंपावत पुलिस की कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को हेरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया। कार से चंपावत की ओर आ रहा आरोपी बनलेख वन चौकी के पास तलाशी के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके खिलाफ NDPS अधिनियम के अंतर्गत धारा 08/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मीडिया ग्रुप के मुताबिक 5 अप्रैल की रात बनलेख वन विभाग की चौकी के पास चेकिंग के दौरान टैक्सी कार में मैदानी क्षेत्र से पहाड़ को आ रहे रोहित कुमार (32) कोलीढेक लोहाघाट के पास से 15.96 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) के प्रभारी उप निरीक्षक सोनू सिंह, चंपावत कोतवाली के उप निरीक्षक ललित पांडेय, हेड कांस्टेबल मनोज बेरी, कांस्टेबल अशोक वर्मा, अजय कुमार और राजेश गिरी शामिल थे।


