
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिलहाल चंपावत से टनकपुर की ओर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वाहन चलेंगे, सिर्फ छोटे वाहन जाएंगे टनकपुर की ओर से चंपावत की ओर ना छोटे वाहन आ सकेंगे ना बड़े वाहन
शाम 5:30 बजे से सुबह 9 बजे तक स्वांला की तरफ़ से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। 29 अगस्त से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग कल 7 सितंबर अपराह्न से भले ही खुल गया है, लेकिन मार्ग अभी खतरे से खाली नहीं है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज 8 सितंबर से सिर्फ छोटे वाहन ही आवाजाही करेंगे। चंपावत की ओर से टनकपुर की ओर जाने वाले छोटे वाहन ही गुजर सकेंगे। बड़े वाहनों को जाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं टनकपुर की ओर से चंपावत की ओर ना बड़े वाहन आ सकेंगे और नहीं छोटे वाहन। साथ ही आने और जाने वाले वाहनों का समय भी निर्धारित किया गया है। केवल दिन के वक्त ही आवाजाही हो सकेगी। इसी के मद्देनजर वाहनों के आवागमन के लिए TRAFFIC PLAN बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है की ये ट्रैफिक प्लान रूट की स्थिति और यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत तैयार किया गया है। सड़क की हालत के हिसाब से इसमें समय-समय पर बदलाव होते रहेगा।
आज 8 सितंबर का ट्रैफिक प्लान:
1.बड़े वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ़ से पूरी तरह बंद रहेगी।
2.चंपावत से टनकपुर जाने वाले हल्के वाहन: सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक छोटे वाहन NH में चंपावत-स्वांला होते हुए टनकपुर जा सकेंगे।
शाम 5:30 बजे से सुबह 9 बजे तक स्वांला की तरफ़ से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
3.टनकपुर से चंपावत की ओर आने वाले छोटे वाहन: सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ककरालीगेट से अमोडी -छतकोट-सिप्टी-ललुवापानी होते हुए चंपावत आएंगे।
शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
बरसात होने और सड़क की स्थिति अनुसार इस ट्रैफिक प्लान में परिवर्तन किया जाएगा।
चंपावत से टनकपुर जाने वाले बड़े वाहन:
1.पिथौरागढ़ से चंपावत की ओर से टनकपुर को जाने वाले बड़े वाहन घाट-लोहाघाट-देवीधुरा-हल्द्वानी से टनकपुर जाएंगे।
टनकपुर से चंपावत/पिथौरागढ़ आने वाले बड़े वाहन:
1.बड़े वाहन टनकपुर-हल्द्वानी-देवीधुरा-लोहाघाट होते हुए चंपावत/पिथौरागढ़ जाएंगे।
पुलिस की आम नागरिकों से अपील:
अनावश्यक यात्रा से बचें।
अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।
आपातकालीन संपर्क नंबर: पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895



