आशा वर्कर्स हैं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़: प्रशासक विनीता फर्त्याल

बाराकोट ब्लॉक सभागार में आशा संवाद कार्यक्रम संपन्न ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जन तक पहुंचा रहीं आशा वर्कर्स
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल ने कहा कि आशा कार्यकर्ता और फैसिलिटर स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। बाराकोट ब्लॉक सभागार में 23 दिसंबर को हुए आशा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनीता फर्त्याल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाविहीन ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्कर्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। आशा वर्कर्स न केवल मुश्किल चुनौतियों के बीच इस काम को बखूबी निभा रही हैं, बल्कि कोरोना काल में भी जिम्मेदारीसे अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
आशा वर्कर्स ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में वे स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जन तक पहुंचाने में योगदान दे रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। आशा वर्कर्स ने सम्मानजनक मानदेय सहित कई मांगों पर जोर दिया गया। प्रशासक फर्त्याल ने कहा कि वे आशाओं की
समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ हैं। आशा संवाद कार्यक्रम को न्याय पंचायत स्तर पर भी आयोजित करने के लिए सीएम, स्वास्थ्य मंत्री और डीएम से चर्चा करेंगी। बाराकोट के चिकित्साधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह ने आशा वर्कर्स के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन, जिला समन्वयक जगदीश जोशी, डॉ. अंजलि सिंह, फार्मासिस्ट कुलदीप राय, रोशन लाल, मृत्युंजय वर्मा, दयाल सिंह, सुनीता जोशी, जोगेंद्र सिंह,
दीपक जोशी, विमला, पुष्पा, बृजमोहन बोहरा सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!