


100 रुपये के बजाय 200 रुपये वसूलने का लगाया आरोप
बूम में चौपहिए वाहनों का पार्किंग शुल्क 50, ठुलीगाड़ का 100 और भैरव मंदिर का 200 रुपये
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले की शुरुआत होने से पहले ही श्रद्धालुओं के साथ लूट भी शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं की जेब कटने का सिलसिला आज 15 मार्च की सुबह से ही शुरू हो गया। पार्किंग के नाम पर मानमाना शुल्क वसूले जाने की शिकायत कुछ श्रद्धालुओं ने भी की।
पूर्णागिरि धाम के लिए तीन (बूम, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर) जगह पार्किंग बनाई गई है। चौपहिए वाहनों को बूम में 50, ठुलीगाड़ में 100 और भैरव मंदिर में 200 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया। वहीं दोपहिए वाहनों के लिए बूम में 30 और ठुलीगाड़ में 60 रुपये पार्किंग शुल्क तय किया गया है।
लेकिन तय पार्किंग शुल्क को ताख पर रखते हुए श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलने का आरोप लगा है। कई श्रद्धालुओं ने ठुलीगाड़ पार्किंग के लिए 100 रुपयों के स्थान पर 200 रुपये शुल्क वसूले जाने का आरोप लगाया है। इन श्रद्धालुओं का कहना है कि पार्किंग शुल्क लूट से श्रद्धालुओं की न केवल जेब कट रही है, बल्कि आस्था भी आहत हो रही है।
वहीं मेले के नोडल अधिकरी तेज सिंह का कहना कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पार्किंग शुल्क निर्धारित दर से ही लिया जाना सुनिश्चित कराया जाएगा। अधिक शुल्क वसूले जाने पर कार्रवाई की जाएगी।





