स्मैक संग टनकपुर से पकड़ा गया युवक

पुलहिंडोला के युवक को 4.15 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने टनकपुर से गिरफ्तार किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मीडिया ग्रुप के मुताबिक 25 अक्टूबर को टनकपुर कोतवाली के अंतर्गत कोच केयर सेंटर रेलवे स्टेशन के पास से एक व्यक्ति से 4.15 ग्राम स्मैक के साथ 4.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कमल सिंह भंडारी (20) निवासी पुलहिंडोला चंपावत के खिलाफ NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दिनेश कार्की व कैलाश मनराल शामिल थे।

error: Content is protected !!