शहादतः MP के राजगढ़ में ARMY ट्रक का टायर फटा, बेकाबू हो बस से टकराया…चंपावत निवासी फौजी सहित 5 की मौत

झांसी में तैनात हवलदार कृष्णानंद जोशी प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल आए थे, परिवार में कोहराम, गांव डूंगरी दिगालीचौड़ में मातम

देवभूमि टुडे

राजगढ़/चंपावत। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 13 मई पूर्वान्ह को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में सेना के दो जवान और तीन अन्य लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शहीद जवान में एक चंपावत जिले का है। 10 से ज्यादा लोग घायल भी हैं।

हादसा जिले के पीलूखेड़ी में एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के पास हुआ। आर्मी के ट्रक का टायर फटने से वह यात्री बस से टकरा गई। यात्रियों से भरी बस भोपाल की ओर जा रही थी। हादसे में बस सवार तीन यात्री और 2 आर्मी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया। हादसे में ओसवाल फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर आर्मी के कई अफसर और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

इस भीषण हादसे में चंपावत जिले के लोहाघाट के डूंगरी दिगालीचोड़ के हवलदार कृष्णानंद जोशी की भी मौत हो गई। हवलदार जोशी झांसी में तैनात थे। अग्निवीरों को प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल भेजा गया था। शहीद कृष्णानंद जोशी के पार्थिव शव को मंगलवार लोहाघाट के पास सेरी लाया जाएगा। हवलदार जोशी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। उनकी पत्नी व दो बच्चें झांसी में ही रहते थे।

error: Content is protected !!