उप्र के अभ्यर्थियों को बिहार की भर्ती रैली में हिस्सा लेने का मौका देने से सैकड़ों अभ्यर्थी घरों को वापस गए
SP अजय गणपति के टनकपुर पहुंचने के बादल पटरी पर आए हालात
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। TERITORIAL ARMY की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के बीच पिछले दो दिनों से मची अफरातफरी आज 20 नवंबर को काफी हद तक दूरा हो गई। बुधवार को सड़कों पर न अभ्यर्थियों का हुजूम था और नहीं बवाल के हालात। कल 19 नवंबर को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के टनकपुर पहुंचने के बाद आज बुधवार से तेजी से व्यवस्था सामान्य हुई। एसपी ने बताया कि 20 नवंबर को टनकपुर से 119 बसों सहित कुल 370 से अधिक वाहनों में पिथौरागढ़ के लिए अभ्यर्थियों को भेजा गया। जबकि 33 बसों सहित कुल 75 वाहनों से अभ्यर्थी पिथौरागढ़ से टनकपुर लौटे। ये सिलसिला खबर लिखे जाने तक जारी है।
वहीं पिथौरागढ़ भर्ती से लौट रहे युवकों को आगे रवाना करने के लिए पुलिस के आग्रह पर 2 विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि इज्जतनगर DRM ने अनुरोध को मानते हुए रात 8 बजे बाद से टनकपुर से बरेली के लिए 2 विशेष रेल सेवा संचालित की है। इन ट्रेनों में 2400 से अधिक युवकों को जाने की सुविधा होगी।
वहीं पिथौरागढ़ में टेरीटोरियल आर्मी भर्ती रैली में हिस्सा नहीं ले पाने वाले उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को दी गई राहत ने भी हालात को सामान्य बनाने में मदद की है। जो अभ्यर्थी किसी वजह से पिथौरागढ़ में शिरकत नहीं कर सकेंगे, उन्हें बिहार के दानापुर में 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक होने वाली भर्ती रैली में हिस्सा लेने का अवसर दिया गया है। इस निर्णय के बाद से टनकपुर पहुंचने के बाद पिथौरागढ़ के लिए वाहन नहीं मिलने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी वापस अपने-अपने घरों को भी गए।