इलाके के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत प्रशासक फर्त्याल ने की CM से मुलाकात

बाराकोट में राजकीय डिग्री कॉलेज खोले जाने का आग्रह किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। बाराकोट क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में 31 मार्च को मुलाकात कर क्षेत्र के विकास की कई योजनाओं के क्रियांवयन में तेजी का आग्रह किया। उन्होंने बाराकोट विकासखंड में डिग्री कॉलेज की जरूरत के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करने का आग्रह किया।
इससे पूर्व BJP के दिल्ली कार्यालय में महिला मोर्चा के ‘वीरांगना’ (ई-कॉफी टेबल बुक) का विमोचन कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रवाती परिदा और बैजयंत जय पांडा आदि ने महिला मोर्चा के योगदान को संगठन के लिए खासा उपयोगी बताया। सरकारी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों को जागरूक करने और केंद्रीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने पर फर्त्याल को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!