हाथी का उत्पात…गांव में फसल तबाह कर रहा हाथी, दहशत

पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित उचौलीगोठ गांव में सिरदर्द बना हाथी, बचाव के उपाय करने की ग्रामीणों की मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित उचौलीगोठ गांव में हाथी नाक में दम कर रहे हैं। उनका उत्पात थम नहीं रहा है। सोमवार की रात हाथी ने फसल और फलदार पौधों को बडे़ पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता उपाय करने की मांग की है। उचौलीगोठ के सामाजिक कार्यकर्ता गणेश महर ने बताया कि सोमवार देर रात हाथी ने ग्रामीण पान सिंह महर की गेहूं की फसल और मुन्ना कनवाल के शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया। ग्रामीणों के हल्ला करने पर हाथी जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से रात्रि गश्त किए जाने और गांव के किनारे सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग की है। वन विभाग ने बचाव के जरूरी उपाय करने की बात कही है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!