उम्दा प्रदर्शन छात्र-छात्राओं की मेहनत का नतीजा: डॉ. महर

चंपावत के एबीसी आल्मा मेटर का वार्षिक परीक्षाफल घोषित
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के प्रतिष्ठित विद्यालय एबीसी आल्मा मेटर स्कूल में 29 मार्च को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस मौके पर परीक्षा परिणाम भी वितरित किया गया। जाहन्वी जोशी, श्रेया ओझा, दीप्ति बोहरा और साक्षी टम्टा ने पहली कक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रबंधक डॉ. मदन सिंह महर ने कहा कि वार्षिक परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं की सालभर की मेहनत का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके, उनके प्रदर्शन का विद्यालय कारण खोज उनका मार्गदर्शन करेगा। साथ ही ऐसे छात्र-छात्राओं को आत्ममंथन भी करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कौशल पांडेय, मदन पांडेय, नीरज जोशी सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक, कर्मी और अभिभावक मौजूद थे।

error: Content is protected !!