


बाराकोट के एलीट चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकोत्सव
सालाना परीक्षाफल एवं विभिन गतिविधियों के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना। इस मौके पर वार्षिक परीक्षाफल एवं विभिन्न गतिविधियों के पुरस्कार भी दिए गए। शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था गीताजंलि सेवा संस्थान के प्रमुख सतीश चंद्र पांडे एवं शिवराज सिंह अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि पांडेय ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में विद्यालय परिवार द्वारा किए जा रहे प्रयास और छात्र-छात्राओं की प्रतिभाएं प्रशंसनीय है। दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय में इतने संसाधन जुटाना और मौजूदा दौर के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा का माहौल देना चुनौतीपूर्ण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवराज सिंह अधिकारी ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों को नौनिहालों के प्रति संवेदनशील के लिए कहा। विद्यालय के प्रबंधक राजू गड़कोटी के दिशा-निर्देशन एवं प्रधानाचार्य चंद्रभानु की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। प्रबंधक राजू गड़कोटी ने बताया कि विद्यालय का प्रयास छात्र-छात्राओं का समग्र विकास करते हुए उन्हें उचित मंच देना है। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान शिवानी साह, सूरज राय, गीतांजलि कोठारी, रजनीश जोशी, रेनू सुतेडी, कविता जोशी, बबीता अधिकारी, वर्षा जोशी, संगीता, गीता अधिकारी, दिनेश पंत, महेंद्र अधिकारी, कैलाश जोशी, तनुजा वर्मा, राजू वर्मा, मनोज गोस्वामी, दीवान सिंह बिष्ट सहित तमाम अभिभावक मौजूद थे।






