शिशु मंदिर हैं ज्ञान और संस्कार का समागमः सतीश पांडेय

चंपावत मादली सरस्वती शिशु मंदिर मादली के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भैय्या-बहिनों ने पेश किए बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। BJP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और गीतांजलि सेवा संस्थान के मुखिया सतीश चंद्र पांडेय ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर न केवल विद्या का ही मंदिर है, बल्कि ज्ञान और संस्कार का समागम भी है। चंपावत मादली के सरस्वती शिशु मंदिर मादली के शनिवार को हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश चंद्र पांडेय ने कहा कि शिशु मंदिर में भैय्या-बहिनों को शिक्षा के साथ अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनने के बीज रोपित किए जाते है।
चंपावत के खंड शिक्षाधिकारी राधेश्याम खर्कवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के साथ समाज में सांस्कृति चेतना भी पैदा कर रहा है। वार्षिकोत्सव में भैय्या-बहिनों ने सोशल मीडिया की लत और उसके दुष्प्रभाव को बताने वाले नाटक सहित कई बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। शिशु मंदिर के प्रबंधक बची सिंह पुजारी, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष हेमंत चौधरी प्रधानाचार्य हीराबल्लभ उप्रेती, नवीन चंद्र पांडेय, शंकर दत्त भट्ट, मीना, सीमा, रेनू पांडेय, दीपा, ममता, आरती के अलावा तमाम अभिभावकों ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।

error: Content is protected !!