UGC-NET परीक्षा रद्द… शिक्षा मंत्रालय का ऐलान


CBI से होगी कथित घोटाले की जांच

दिल्ली। NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया है। पहली नजर में गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को भी रद्द करने का एलान किया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। साथ ही परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है।
एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो चरणों में OMR (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी। 19 जून यानी आज बुधवार को यूजीसी को परीक्षा के लिए गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट मिले। इन जानकारियों से प्रथम दृष्टया संकेत मिला कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया होगा। ये परीक्षा देशभर के 300 शहरों के 1200 केंद्रों में 9 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान।
error: Content is protected !!