छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के आरोपित प्राध्यापक को संरक्षण देने के आरोप सहित कई अन्य मागों पर प्रभावी कदम नहीं उठाने का आरोप
टनकपुर महाविद्यालय के मुख्य गेट में दिया धरना
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने 13 जुलाई को टनकपुर राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट में प्राचार्या का पुतला फूंका। छात्रों ने प्राचार्या पर छात्रा से दुर्व्यवहार करने के आरोपित शिक्षक को संरक्षण देने की तोहमत मढ़ी है। इसके अलावा सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाने का आरोप भी है।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक प्राध्यापक एमएस चौहान पर मई में छात्रा से दुर्व्यवहार का आरोप होने के बाद भी प्राचार्या लगातार उन्हें संरक्षण दे रही हैं। इस मामले में जांच के लिए दो सदस्यीय समिति भी बनाई गई थी, फिर भी हालात में सुधार नहीं हुआ। एबीवीपी कार्यकर्ता लंबे समय से महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि इसे लेकर भी प्राचार्या का रुख सकारात्मक नहीं है।
शनिवार को कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय गेट के सम्मुख प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी का पुतला फूंका और अनिश्चितकालीन धरना दिया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। साथ ही मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। विरोध प्रदर्शन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, मनीष बिष्ट, हर्षित शर्मा, सुमित बोहरा, सनी यादव, खुशी चंद, सौरभ पांडेय, विक्रम, कोमल, मुकुल, तुषार अग्रवाल आदि शामिल थे। वहीं प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी और शिक्षक डॉ. एमएस चौहान छात्रों के आरोपों को खारिज करते हैं।