BJP के अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष…ऐलान बाकी

टनकपुर की पुष्पा विश्वकर्मा जिला पंचायत की उपाध्यक्ष,
दोनों पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र आए, जांच में दोनों पर्चे सही पाए गए, कल 12 अगस्त को नाम वापसी की तिथि, निर्विरोध जीत पर निकला जुलूस
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर लगातार दूसरी बार मतदान की नौबत नहीं आई है। भाजपा ने दोनों सीटों पर शानदार जीत हासिल की है। गरसाड़ी सीट से साढ़े 4 हजार से अधिक वोटों से जीतने वाले आनंद सिंह अधिकारी जिला पंचायत के नए अध्यक्ष होंगे। 2019 में जिला पंचायत में भाजपा की ज्योति राय के निर्विरोध अध्यक्ष बनने के बाद ये लगातार दूसरा मौका है, जब अध्यक्ष पद पर वोटिंग नहीं होगी। अलबत्ता अभी विधिवत जीत का ऐलान होना बाकी है। वहीं टनकपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य बनीं पुष्पा विश्वकर्मा जिला पंचायत की उपाध्यक्ष होंगी। 2003 के बाद ये पहला मौका है, जब मैदान को जिला पंचायत उपाध्यक्ष की कुर्सी मिली है। 2003 में बहादुर सिंह पाटनी उपाध्यक्ष बने थे। इससे पूर्व आज 11 अगस्त को निर्वाचन अधिकारी जयवर्धन शर्मा के सम्मुख नामांकन पत्र जमा हुआ। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया। जांच में दोनों ही नामांकन पत्र सही पाए गए। कल 12 अगस्त को नाम वापसी की तिथि है।
दर्जा मंत्री श्याम नारायण पांडेय, शंकर सिंह कोरंगा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, प्रभारी वीरेंद्र वल्दिया, पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी सहित तमाम नेताओं ने इस जीत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन और लोकप्रियता बताया। बाद में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जुलूस निकाला। जुलूस में निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, सूरज प्रहरी, सुनील पुनेठा, मोहित पाठक, सचिन जोशी, सुंदर सिंह बोहरा, सुरेंद्र बोहरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

चंपावत में जुलूस निकालते कार्यकर्ता व समर्थक और जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करातीं पुष्पा विश्वकर्मा।
error: Content is protected !!