
सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा
टनकपुर क्षेत्र के मनिहारगोठ में हुई दुर्घटना
दो अन्य दुपहिये हादसों में तीन लोग जख्मी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र में एक ही दिन तीन दुपहिये हादसे हुए हैं। इन हादसों में एक बुजुर्ग महिला की मौत और तीन लोग चोटिल हो गए। जिस बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत हुई, वह बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। पोस्टमार्टम करने के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
6 अगस्त की रात मनिहारगोठ के पास सड़क पार कर रही एक महिला एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गई। टक्कर लगने से बुरी तरह जख्मी महिला को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया। किफातून खातून (75) पत्नी स्वर्गीय रहमतुल्ला निवासी मनिहारगोठ को प्राथमिक इलाज के बाद टनकपुर उप जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक को जब्त कर लिया है।
इसके अलावा टनकपुर में बीती रात दो दुपहिये हादसों में तीन लोग चोटिल हुए। पहली घटना में मनिहारगोठ में बाइक रपटने से फागपुर के महेंद्र (18) पुत्र रामचंद्र और आयुष (18) पुत्र परमेश चोटिल हो गए। जबकि दूसरी घटना में टनकपुर के आमबाग में स्कूटी रखने से छीनीगोठ निवासी आयुष (18) पुत्र गिरीश चोटिल हो गया। हालत में सुधार होने के बाद तीनों घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

