पूर्णागिरि धाम में अमृतवाणी…मानव कल्याण की अमूल्य निधि है श्रीमद्भावगत कथा:कपिल देव जी महाराज

काली मंदिर क्षेत्र में 7 दिनी श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। व्यास कपिल देव जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव और मानवता के कल्याण की अमूल्य निधि है। मां पूर्णागिरि धाम के काली मंदिर क्षेत्र में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पूर्णागिरि धाम के पुजारी महेश पांडे द्वारा कराई जा रही 7 दिनी भागवत कथा के दूसरे दिन 6 नवंबर को उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा को जीवन में अंगीकार करने से इंसान को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन सुखमय बनता है। कपिल देव जी महाराज ने बुधवार को भक्ति महरानी और धुंधुकारी की कथा को सरल तरीके से समझाया। कथा की अमृतवाणी का लाभ उठाने के लिए बड़ी तादात में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इससे पूर्व सुबह पुरोहित पंडित कुलदीप कुलेठा और छवि पांडेय ने पूजा-अर्चना की।
आचार्य नवीन गुरु जी, वीरेंद्र पांडेय, भास्कर गुरु जी, हर्ष गुरु जी, मोहन चंद्र पांडेय, कुलदीप कुलेठा, संगीतज्ञ मनोज तिवारी, चंचल जोशी हैं। आयोजन में पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, कमलापति पांडेय, पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय, पंडित जगदीश तिवारी, पंडित राजू तिवारी, बिशन दत्त भट्ट, विमला देवी, गंगा देवी, खीमा देवी, चंद्रकला देवी, मंजू देवी आदि लोग सहयोग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!