दुखद…अमोड़ी के ड्राइवर दीपक भट्ट की हादसे में मौत

सितारगंज-चोरगलिया सड़क पर हुई दुर्घटना में 26 साल के चालक की मौत हुई
अन्य वाहन से टक्कर लगने से हुआ था हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/ऊधमसिंह नगर। ऊधमसिंह नगर जिले में हुए एक सड़क हादसे में चंपावत जिले के अमोड़ी क्षेत्र के एक चालक की मौत हो गई। इस वाकये से परिवार में कोहराम मच गया है। दुर्घटना के बाद परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
सितारगंज-चोरगलिया सड़क पर सितारगंज से करीब दस किलोमीटर दूर हल्द्वानी से आ रहे एक टिप्पर की 28 मई के तड़के करीब 1 बजे विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टक्कर लग गई। हल्द्वानी से मरम्मत कर यह खाली टिप्पर वापस चंपावत आ रहा था। हादसे में टिप्पर चालक चंपावत के लेक अमोड़ी गांव के दीपक भट्ट (26) की मौत हो गई। दीपक भट्ट की चार साल पहले शादी हुई थी और दो बच्चे हैं। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा माता-पिता हैं। इस वाकये के बाद परिवार में मातम छा गया। क्षेत्र में भी गम का आलम है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पिता नारायण दत्त भट्ट और अमोड़ी ग्राम पंचायत के प्रशासक लालमणि भट्ट दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

दीपक भट्ट। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!