विकास के लिए CONGRESS अकेला विकल्पः नीमा कठायत

कड़ाके की ठंड के बीच चंपावत के मल्लीबाजार, ज्ञालीसेरान सहित आसपास के क्षेत्रों में कांग्रेस ने किया जन संपर्क
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनाव प्रचार में धीमे-धीमे लेकिन सधे कदमों से कांग्रेस का संपर्क अभियान चल रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत के नेतृत्व में चंपावत नगर पालिकाध्यक्ष पद की पार्टी प्रत्याशी नीमा कठायत के लिए कार्यकर्ता वोट मांग रहे हैं। सामाजिक समरसता के साथ हर वर्ग के विकास के लिए कांग्रेस ने मतदाताओं से समर्थन की अपील की है।
12 जनवरी को चंपावत के मल्लीबाजार, ज्ञालीसेरान सहित आसपास के क्षेत्रों में जन संपर्क करने वाली टीम में प्रत्याशी नीमा कठायत, जिला महामंत्री (संगठन) एडवोकेट निर्मल तड़ागी, अशोक वर्मा, अशोक कार्की, आनंद सिंह, नीरज वर्मा, सुनीता, सौरभ शाह, प्रकाश बोहरा, मोहन सिंह अधिकारी, कमला पांगती, दीपा कुंवर, चंपा अधिकारी, मुरलीधर जोशी, मनीष महर, नीरज पांडेय, अभिषेक तड़ागी, दीपक, धीरज जोशी, प्रकाश बोहरा, कुलदीप खाती, मुकेश, रमेश जोशी, अब्दुल अज़ीम, पुष्पा देवी, आशा देवी, हीना प्रहरी, कलावती बिष्ट, वीरेंद्र कठायत, बाला दत्त थ्वाल, राकेश सिंह, नवल प्रहरी, प्रकाश प्रहरी, पुष्पा देवी, मुकेश कुमार, केशर सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

error: Content is protected !!