कमीशनखोरी के आरोपों के बीच ठेकेदार ने मांगी सुरक्षा…CM को भेजा पत्र

जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की शिकायत पर जान-माल की धमकी देने का आरोप लगाया

देवभूमि टुडे
चंपावत। जल जीवन मिशन का काम करा रहे एक ठेकेदार का दावा है कि राजकीय विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को उजागर करने पर उन्हें जान-माल की धमकी मिल रही है। इस संबंध में ठेकेदार ने डीएम नवनीत पांडे के जरिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज सुरक्षा की गुहार लगाई है। भिंगराड़ा के बैजगांव के हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जल जीवन मिशन के कार्यो में पेयजल निगम, जल संस्थान, लघु सिंचाई और ग्रामीण निर्माण विभाग की कई निविदाएं उनके नाम से स्वीकृत हैं। जिसमें 2022 से कार्य शुरू किया गया, कुछ योजनाएं पूर्ण हो गई थी और कुछ में 75 फीसदी से अधिक कार्य हो चुका है, लेकिन विभागीय अभियंताओं ने अभी तक मौका-मुआयना भी नहीं किया गया है। न उनके कार्य का मापन किया गया है और नहीं भुगतान के बिल तैयार किए गए हैं। कुछ योजना में बिना स्थलीय निरीक्षण के रनिंग बिलों का भुगतान किया गया, जिसमें 12 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया है। जिसका भुगतान नहीं करने पर ठेकेदार को काली सूची में डालने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने जान माल की धमकी मिलने पर पुलिस सुरक्षा की मांग की है। चेतावनी दी है कि सुरक्षा नहीं मिलने पर वह आत्मघाती कदम उठा सकते हैं।
उधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल युनूस का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार हरीश शर्मा द्वारा कराए गए कार्यो के भौतिक सत्यापन के लिए लोहाघाट, बाराकोट और पाटी के अपर सहायक अभियंताओं को 5 दिन के भीतर कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!