बीमार को जिला अस्पताल ले जा रही बाराकोट की एंबुलेंस का ब्रेक फेल
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चंपावत जिले में कहीं एंबुलेंस का ब्रेक हुआ, तो कहीं रोडवेज बस यात्रियों को दगा दे रही है। बीमार को चंपावत जिला अस्पताल ले जा रही बाराकोट की आपात कालीन 108 सेवा की एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। ब्रेक फेल होने के बाद एंबुलेंस के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए पैराफिट से टकराकर एंबुलेंस को रोका। इससे बड़ा हादसा बच गया।
बीमार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह अधिकारी को काकड़ से इस एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। कुछ दूर जाने के बाद एकाएक एंबुलेंस का ब्रेक फेल हो गया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली ने बताया कि पूर्व में बाराकोट क्षेत्र के लिए 108 वाहन दिया गया था जो खराब हो गया था। उसके बदले दिया दूसरा वाहन दिया गया यह वाहन भी बुरे हाल में है।
ब्लाँक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने 108 सेवा की नई एंबुलेंस देने सहित बाराकोट क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का आग्रह किया है। 108 सेवा के चंपावत जिला प्रभारी कमल शर्मा ने बताया कि एंबुलेंस का ब्रेक पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गया। वाहन को ठीक करवाया जा रहा है। फिलहाल बाराकोट में अलग वाहन से सेवाएं दी जा रही हैं। दूसारी तरफ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि एक दिन पहले ही जिला प्रभारी ने सभी एंबुलेंस के फिटनेस सर्टिफिकेट उन्हें दिए हैं। इन एंबुलेंसों में फिटनेस की दिक्कत नहीं है। जो समस्या थी, वह एकाएक आई है, इसे ठीक कराया जा रहा है।
धौन बनलेख में रोडवेज की बस खराब
चंपावत। एंबुलेंस ही नहीं यात्री बस भी दगा दे रही है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन बनलेख क्षेत्र में रोडवेज बस खराब होने से यात्रियों को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। 20 दिनों में रोडवेज की इस रूट पर सात बसें खराब हो चुकी है।
दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही बस (uk 07 a 3235) शनिवार को चंपावत से 12 किमी दूर धौन बनलेख के बीच खराब हो गई। बस के 32 यात्रियों को दो घंटे बाद दूसरी बस मिली। वहीं स्वाला और धौन के बीच में भी बीते एक सप्ताह से खराब रोडवेज की बस ठीक नहीं हो सकी है। एजीएम एनके गौतम ने बताया कि नई बसें मिलने के बाद पुरानी बसों को मैदान क्षेत्रों में भेजा जाएगा।