बापू अहिंसा और शास्त्री सादगी की मूर्ति: DM मनीष

ध्वजारोहण के साथ कलक्ट्रेट, पुलिस कार्यालय में गांधी, शास्त्री जयती पर गोष्ठी का आयोजन
देवभूमि टुडे
चंपावत। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती चंपावत जिले में उल्लास से मनाई गई। कलक्ट्रेट परिसर में DM मनीष कुमार और पुलिस कार्यालय में SP अजय गणपति ने ध्वजारोहण कर गांधी व शास्त्री के चित्रों का अनावरण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की। कलक्ट्रेट में रामधुन के साथ विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। मलिकार्जुन स्कूल के छात्रों ने-दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल.., सहित अन्य गीतों का गायन किया। DM ने सभी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
DM मनीष कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सिर्फ व्यक्ति नहीं, विचारधारा हैं, जिनका अनुसरण विश्वभर में किया जाता है। गांधी जी सत्य और अहिंसा के मार्ग के प्रतीक हैं और लाल बहादुर शास्त्री सादगी के। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेकर निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए। कहा कि सेवक की भावना से काम करना ही इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर ‘स्वच्छोत्सव’ थीम पर चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें DM स्वयं शामिल हुए। जिले की सभी तहसीलों, विकास भवन एवं अन्य कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों नेराष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, DDMO देवेंद्र पटवाल, जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। चंपावत तहसील कार्यालय में SDM अनुराग आर्य ने ध्वजारोहण किया गया।

error: Content is protected !!