NEET परीक्षा में धांधली का आरोप…लोहाघाट में प्रदर्शन

ABVP ने एसडीएम के जरिए NTA के महानिदेशक को ज्ञापन भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। NEET के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर मामला सड़क से लेकर अदालत तक पहुंच गया है। देश के कई हिस्सों में छात्रों में नतीजों को लेकर गुस्सा है, वहीं सर्वोच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई है। और अब दूरदराज के इलाकों में भी छात्रों में नाराजगी बढ़ रही है। 11 जून को लोहाघाट में भी प्रदर्शन हुआ। ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए CBI जांच की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से NTA के महानिदेशक को ज्ञापन भेजा गया।
ABVP के प्रदेश सहमंत्री विवेक पुजारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रिंकू बिष्ट के जरिए NTA के महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने NTA (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा के परिणामों पर गड़बडिय़ों का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की CBI जांच की मांग की है। साथ ही जांच पूरी होने तक काउंसिलिग प्रक्रिया पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। कहा गया कि परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं के आरोप से न केवल साख पर बट्टा लगता है, बल्कि मेहनत से पढाई करने वाले छात्र-छात्राएं मायूस भी होते हैं।
संगठन ने 6 सूत्रीय मांगों में ग्रेस नंबरों का स्पष्टीकरण, परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता व पारदर्शिता, सरकारी संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाने आदि की मांग की। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक ढेक, मनीष बिष्ट, योगेश महर, साहिल अधिकारी, नीरज सग्टा, गौरव पांडेय, राहुल कुमार, नमन वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। NEET UG परीक्षा 2024 में NTA ने मनमाने तरीके से ग्रेस अंक देने का आरोप लगाया है। याचिकाकर्ता ने आशंका जताते हुए कहा कि यह तथ्य सामने आया है कि कुछ खास परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले 67 स्टूडेंट्स को 100 प्रतिशत यानी 720 अंक दिए गए हैं। छात्रों को 718 या 719 अंक देने का कोई तार्किक आधार नहीं है, क्योंकि एक सवाल छोडऩे पर 4 अंक कम होंगे और गलत होने पर 5 अंक कटेंगे।

error: Content is protected !!