इल्जामः नेपाली युवती से व्यापारी ने किया दुष्कर्म…बनबसा में मुकदमा

झाड़ू पोछा करने के लिए बुलाया फिर किया दुष्कर्म, व्यापारी फरार, पुलिस कर रही तलाश
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा के एक व्यापारी पर नेपाल की एक युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस संबंध में पीड़ित युवती ने मामला दर्ज कराया है। वारदात के बाद से व्यापारी फरार है। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बनबसा थाने में महेंद्रनगर नेपाल निवासी 22 वर्षीय एक युवती ने तहरीर दे आरोप लगाया कि बीते मंगलवार देर रात दस बजे वार्ड संख्या-तीन, बनबसा निवासी व्यापारी संतोष गुप्ता ने उसे अपने घर में झाड़ू पोछा करने के लिए बुलाया था। आरोप लगाया कि संतोष ने शराब पिलाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। इधर घटना के बाद से संतोष फरार है। पीड़ित युवती ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बनबसा पुलिस के मुताबिक युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर संतोष गुप्ता पर BNS की धारा 64 (1), 115 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी व्यापारी की तलाश की जा रही है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!