अस्पताल में आरोप- प्रत्यारोप और बवाल…इलाज में देरी पर पिता का धरना, अस्पताल का आरोपों से इनकार

इलाज को आए 8 साल के बच्चे के पिता ने लगा अनदेखी का लगाया आरोप, काटा हंगामा,
अस्पताल प्रशासन ने बुलाई पुलिस, दोनों तरफ से दी गई तहरीर
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के उप जिला अस्पताल में बच्चे को समय से इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए पिता ने अस्पताल में धरना दिया। दोनों पक्षों में हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

29 अगस्त को सुंई खैंसकांडे के दिनेश चंद्र चौबे के 8 साल के बेटे शिवम का इलाज कराने उप जिला अस्पताल आए। काफी देर तक बच्चे को इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने पहले जमकर हंगामा काटा और बाद में धरने पर बैठ गए। अस्पताल प्रबंधन ने समझाने का प्रयास किया लेकिन दिनेश चंद्र चौबे मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुला ली। युवक ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि उसके बीमार बच्चे को देखने के लिए समय पर डॉक्टर नहीं आए। उनके बच्चे को इलाज देने के बजाय देर तक बरगलात रहे। उन्होंने इमरजेंसी डॉक्टर से बच्चे को देखने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने भी पीठ फेर ली।

चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि तीमारदार के बच्चे का इलाज कर दिया गया, लेकिन बच्चे के पिता ने डॉक्टर से अभद्रता की। मौके पर मौजूद डॉ. दीक्षा का कहना है कि उन्हें पर्ची काटने के लिए कहा गया था, जिससे कि बच्चे की जांचे निशुल्क हो जाएं, लेकिन बच्चे के पिता को कुछ सब्र नहीं हुआ। जिससे मामला बिगड़ गया था। MS ने बताया कि अभद्रता के मामले में पुलिस में तहरीर दी है। वहीं बच्चे के पिता दिनेश चौबे ने भी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम और सीएमओ को ज्ञापन भेजा है। साथ ही थाने में उसके साथ डॉक्टरों एवं चिकित्सा स्टाफ द्वारा अभद्रता करने और बच्चे के इलाज में हीलाहवाली करने की तहरीर सौंपी है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर आई है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!