अब होगा दूध का दूध पानी का पानी…ASSISTANT PROFESSOR पर लगे आरोपों की होगी जांच, जांच समिति बनाई

छात्रों ने अभद्रता व बदसलूकी का लगाया था आरोप, 11 मई को प्राचार्या का भी हुआ था घेराव

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। टनकपुर राजकीय महाविद्यालय में एक छात्रा से अभद्रता व छात्र संगठनों पर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल के एक सहायक प्रोफेसर पर लगे आरोपों की जांच होगी। उच्च शिक्षा निदेशक डाँक्टर अंजू अग्रवाल ने आरोपों की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच टीम को 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देनी होगी।

भूगोल के विभागा प्रभारी डाँक्टर एमएस चौहान पर 10 मई को छात्रा खुशी चंद से अभद्रता व छात्र नेताओं और छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा। इससे भड़के छात्र-छात्राओं ने 11 मई को प्राचार्या का घेराव कर आरोपी assistant professor के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। आरोपी शिक्षक ने आरोपों को गलत बताया था। प्राचार्या अनुपमा तिवारी ने 11 मई को इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय पत्र भेजा था। अब उच्च शिक्षा की प्रभारी निदेशक डाँक्टर अंजू अग्रवाल ने 17 मई को दो सदस्यीय जांच समिति बनाई है। चंपावत पीजी काँलेज के प्राचार्य डाँक्टर चंद्र राम और नानकमत्ता के प्राचार्य डाँक्टर अंजला दुर्गापाल जांच समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

error: Content is protected !!