


मां पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन ने तहसीलदार के जरिए DM को भेजा ज्ञापन
ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर सड़क पर चलने वाली टैक्सियों से शुल्क नहीं वसूलने की मांग
प्रशासन की दलील- निजी वाहनों से नहीं रहे शुल्क, सिर्फ टैक्सियों से ले रहे शटल सेवा शुल्क
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन ने जिला पंचायत पर ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक संचालित होने वाली टैक्सियों से शुल्क वसूलने का आरोप लगाया है। आज 20 मार्च को दिए ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा कि मेला आयोजक संस्था जिला पंचायत कोर्ट में रखे अपने पक्ष से उल्ट टैक्सियों से शुल्क वसूल रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने तहसीलदार के माध्यम से DM को भेजे ज्ञापन में कहा कि टैक्सियों से जिला पंचायत द्वारा शुल्क वसूलने के मामले में एसोसिएशन ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। बकौल एसोसिएशन तब अपना पक्ष रखते हुए जिला पंचायत ने ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर सड़क पर चलने वाली टैक्सियों से शुल्क नहीं वसूल ने और किसी टैक्सी को चलने से नहीं रोकने की दलील दी थी। टैक्सी एसोसिएशन ने जिला पंचायत पर कोर्ट में दी गई दलील के विपरीत टैक्सियों से शुल्क वसूलने का आरोप लगाया। कहा कि बिना शुल्क दिए टैक्सियों को नहीं चलने दिया जा रहा है। ज्ञापन में टैक्सियों को इस मार्ग पर बिना शुल्क दिए चलने देने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कुमार, राजू धामी, रामपाल, मनोज, मनमीत सिंह, बाबू, विक्की, अमित, सुनील, विशाल सहित कई टैक्सी संचालकों के हस्ताक्षर हैं।
वहीं टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी का कहना है कि जिला पंचायत कोई शुल्क नहीं ले रहा है, बल्कि ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर मार्ग पर शटल सेवा के लिए प्रति जीप एक हजार रुपए ले रहा है। ये शुल्क व्यवस्था के लिए लिया जा रहा है। निजी जीप कारों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।



