भाजपा के बाद अब कांग्रेस को मिला नोटिस…आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस भेजा
अनुमति बगैर चुनाव कार्यालय खोलने का है आरोप
कांग्रेस ने कहा-चुनाव कार्यालय नहीं, बल्कि पार्टी की नगर इकाई का पुराना कार्यालय है
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले चंपावत जिले में एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) के उल्लंघन के आरोप में भाजपा के बाद अब कांग्रेस को नोटिस मिला है। सहायक निर्वाचन अधिकारी रिंकू बिष्ट ने कांग्रेस को अनुमति के बगैर चुनाव कार्यालय के संचालन के आरोप में नोटिस भेजा है। जिलाध्यक्ष को भेजे नोटिस में नोटिस जारी होने के 48 घंटे के भीतर जवाव देने के निर्देश दिए गए हैं।
लोकसभा चुनावों की तिथि के एलान के साथ ही 16 मार्च से एमसीसी लागू है। कांग्रेस पर लोहाघाट स्टेशन बाजार में अनुमति के बगैर चुनाव कार्यालय खोलने का आरोप है। जबकि एमसीसी लागू होने के बाद ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. महेश ढेक ने आचार संहिता के उल्लंघन को निराधार बताया। कहा कि जिस जगह पर कार्यालय खोलने की बात कही गई है, वहां पर नगर कांग्रेस कमेटी का पूर्व से कार्यालय है। वहां पर कांग्रेस के किसी कार्यालय का उद्घाटन नहीं किया गया है, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाए जाने पर मिष्ठान वितरित कर खुशी जताई थी।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने इससे पूर्व 20 मार्च को भाजपा को भी आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस भेजा था। नोटिस में कैलेंडर सहित सरकार की उपलब्धियों सहित प्रचार साहित्य का अनुमति के बगैर वितरण का आरोप लगाया गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने निर्धारित समय पर नोटिस का जवाब भेज दिया था।

error: Content is protected !!