आवंटन नहीं होने से अप्रैल के पहले चार दिन बंद थी चंपावत जिले की शराब की छह दुकानें
देवभूमि टुडे
चंपावत। चार दिन बाद आखिरकार शराब की जिले की सभी दुकानें खुल गईं। नए वित्त वर्ष में पांच अप्रैल को पहली बार जिले की छह शराब की दुकानें खुली हैं। इसके साथ ही शराब के शौकीनों की मायूसी भी दूर हो गई है।
चंपावत जिले में 40 प्रतिशत शराब की दुकानों का आवंटन होने में देरी से छह दुकानें चार दिन तक बंद थी। चंपावत जिले में चंपावत, पाटी, टनकपुर और बनबसा की विदेशी दुकानों के अलावा लोहाघाट व बनबसा की देशी शराब की दुकानें वित्त वर्ष 2024-25 के शुरू के चार दिन बंद रही। इससे लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। अलबत्ता शासन के अनुमोदन के बाद इन दुकानों का आवंटन हो गया है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी गौरव जोशी का कहना है कि पांच अप्रैल से जिले की सभी दुकानें खुल गई हैं।
चंपावत जिले में सात विदेशी और आठ देशी दुकानें हैं। इसके अलावा चार (खेतीखान, मंच, अमोड़ी और कुलियालगांव) जगह उप दुकानें भी हैं। इन दुकानों से 70 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलेगा। नौ दुकानों को पहले ही नवीनीकृत कर दिया गया था।