
चंपावत में कल 6 अगस्त को भी बंद रहेंगे इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
मौसम विभाग के भारी बारिश के अंदेशे के बीच DM ने जारी किया छुट्टी का आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम विभाग ने कल 6 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर लगातार तीसरे दिन कल 6 अगस्त को भी चंपावत जिले के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष और डीएम मनीष कुमार ने मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए चंपावत के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। आदेश का उल्लंघन होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। इससे पूर्व मौसम के मद्देनजर 4 अगस्त और 5 अगस्त को भी छुट्टी हो चुकी है।


