पत्रकार वार्ता में डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति ने कहा- मतगणना की निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी व्यवस्था की है पूरी तैयारी
चार जून को होगी लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती, दो बजे तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद जताई
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत पांडे और पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है। 1 जून को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दोनों अफसरों ने ये बात कही। डीएम ने कहा कि मतगणना केंद्र में सहायक निर्वाचन अधिकारी के अलावा कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। यहां तक कि आयोग के निर्देशों के मुताबिक डीएम और एसपी भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। डाक मतपत्रों की गिनती अल्मोड़ा में होगी। चंपावत जिले की दोनों विधानसभा सीटों की मतगणना दो बजे तक होने की संभावना जताई।
डीएम पांडे ने बताया कि चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी में दोनों विधानसभा सीटों में मतगणना 14 राउंड में संपन्न होगी। 185 बूथ वाली लोहाघाट सीट के लिए 14 मतगणना टेबल और 159 बूथ वाली चंपावत सीट में 12 मतगणना टेबल तथा दोनों विधानसभा सीटों में एक-एक एआरओ टेबल लगाए जाएगी। हर EVM में सुपरवाइजर सहित तीन मतगणना कार्मिक होंगे। चंपावत गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन में लोहाघाट और चंपावत नगर पालिका हॉल में चंपावत सीट के वोटों की गिनती होगी। दोनों विधानसभा सीटों की पांंच-पांच VVPAT रेंडमली गिने जाएंगे।
एसपी अजय गणपति ने कहा कि मतगणना के दौरान शांति और सुरक्षा के लिए थ्री लेयर (आईटीबीपी, पीएसी और पुलिस) सुरक्षा बंदोबस्त है। आग से बचाव के इंतजाम के अलावा QRT मुस्तैद रहेगी। पर्यटक आवास गृह से गोरलचौड़ रोड पर सामान्य वाहनों का आवागमन मतगणना पूरी होने तक प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ अधिकृत वाहनों की आवाजाही ही हो सकेगी। बाद में दोनों अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया।