DRY DAY…गांधी जयंती पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें

देवभूमि टुडे

चंपावत। कल देश राष्ट्रपिता की 155वीं जयंती मनाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रम होंगे। वहीं अहिंसा के पुजारी बापू की जयंती पर 2 अक्टूबर को देश के अन्य हिस्सों की तरह ही चंपावत जिले में भी शराब बंदी रहेगी। डीएम नवनीत पांडे ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित करते हुए जिले की सभी 15 देशी, विदेशी मदिरा के थोक, फुटकर दुकानों को पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

जिले में समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकान, समस्त सैन्य कैंटीन, समस्त बार, सैन्य कैंटीन के फुटकर अनुज्ञापन, समस्त देशी-विदेशी मदिरा के थोक अनुज्ञापन में मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी। जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडे ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सुसंगत आबकारी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आबकारी निरीक्षक गौरव जोशी का कहना है कि सभी दुकानों को आज मंगलवार रात सील कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!