काम का मिले दाम…सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मांगा 30 हजार मानदेय

24 जुलाई से होने वाले तीन दिनी राष्ट्रीय सम्मेलन में उठाए जाने वाले बिंदुओं पर हुआ मंथन
ALL INDIA FAIR PRICE SHOP DEALERS’ FEDERATION की बैठक में कई मसलों पर चर्चा
देवभूमि टुडे
चंपावत। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को 30 हजार रुपये मासिक मानदेय की मांग की है। यहां चंपावत में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के प्रतिष्ठान होटल तिवारी में 20 जुलाई को जिलाध्यक्ष भरात राम आर्य की अध्यक्षता में हुई फेडरेशन की बैठक में इस मांग को मुखरता से उठाया गया। बैठक में डीलर्स फेडरेशन के 24 जुलाई से तीन दिन तक दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के बिंदुओं पर भी मंथन किया गया। राष्ट्रीय सम्मेलन में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में चंपावत जिले से 12 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे।
गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि लाभांश की धनराशि को सीधे विक्रेताओं के बैंक खातो में शिफ्ट किया जाए। मोटा चावल, नमक, दाल, आटा, खाने का तेल, गैस सिलिंडर आदि को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से दिया जाना चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं को सस्ते दामों में ये सामग्री उपलब्ध हो सके। बैठक में पूरन सिंह रावत, डिकर देव, रमेश चंद्र, कालू सिंह, हरीदत्त, रमेश जोशी, चिंतामणि, चंदन सिह, दिवान सिंह, हरी सिंह, लक्ष्मण सिंह, लोकमणि, नित्यानंद, शंकर दत्त भट्ट, नवीन राम, नंदन सिंह, नीरज सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!