TERRTORIAL ARMY की पिथौरागढ़ में हो रही भर्ती से लौट टनकपुर जा रही जीप कल 18 नवंबर को लोहाघाट में नदी में समाई थी
चालक को भी मिली अस्पताल से छुट्टी
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोहाघाट में ऋषेश्वर के पास लोहावती नदी में लुढ़की जीप के जख्मी सभी नौ लोगों को आज मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कल 18 नवंबर को TERRTORIAL ARMY की भर्ती के बाद पिथौरागढ़ से टनकपुर को जा रही जीप में चालक के अलावा मध्य प्रदेश के आठ अभ्यर्थी सवार थे। जीप के नदी में गिरने के बाद इन सभी जख्मी युवकों को चंपावत जिला अस्पताल लाया गया था।
18 नवंंबर की रात 7 बजे बाद पिथौरागढ़ से अभ्यर्थियों को ला रही जीप (यूके 06 टीए 6945) नदी में लुढ़क गई थी। हादसे में भर्ती से लौट रहे अभ्यर्थी अर्जुन यादव, जीत सिंह यादव, रघुराज श्रीवास्तव, शेर सिंह, सचिन, विजेंद्र यादव, अंशुल मेहरा, निशांत ओझा के अलावा चालक प्रमोद पंत जख्मी हो गए थे। सिर और भीतरी चोटों के चलते चार घायलों का CT SCAN किया गया था। अलबत्ता हालत में सुधार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि ड्राइवर सहित सभी 9 घायल खतरे से बाहर हैं। इलाज के बाद 19 नवंबर को सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यात्रियों के मुताबिक चालक ने लोहाघाट में शराब पी थी, जबकि चालक ने नशा करने से इनकार किया है।