चंपावत से 4 प्रत्याशी और लोहाघाट से 6 प्रत्याशियों ने कराया है नामांकन
2 जनवरी को होंगे नाम वापसी की तिथि, मतदान 23 जनवरी व मतगणना 25 जनवरी को
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की पर्वतीय क्षेत्र की दोनों नगर पालिकाओं के सभी 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। चंपावत में 4 और लोहाघाट में 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे। आज 31 दिसंबर को इन सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई।
चंपावत के निर्वाचन अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी खंड विकास अधिकारी केएस रावत ने बताया कि जांच में सभी
नामांकन पत्र वैध पाए गए। लोहाघाट की निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नितेश डांगर ने बताया कि जांच में सभी 6 नामांकन पत्र सही पाए गए। 2 जनवरी को नाम वापसी की तिथि है। मतदान 23 जनवरी को होगा। जबकि वोटों की गिनती 25 जनवरी को होगी।
चंपावत से पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी:
भाजपा: प्रेमा पांडेय, कांग्रेस: नीमा कठायत, निर्दलीय: ममता वर्मा व सुनीता मेहता चौधरी।
लोहाघाट से पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी:
भाजपा: गोविंद वर्मा, कांग्रेस: रंजीत सिंह अधिकारी, निर्दलीय: भूपाल सिंह मेहता, एडवोकेट विपिन पुनेठा, राजेंद्र पुनेठा उर्फ राजू भैय्या, नरेश कन्नौजिया।