ऋषिकेश AIIMS में ऑपरेशन के बाद हालत में सुधार, 9 अक्टूबर को कार से टक्कर में घायल हो गए थे तिवारी बेकर्स के स्वामी गिरीश चंद्र तिवारी, चंपावत जिले में 1 माह में दूसरी बार उपयोग में आई AIR AMBULANCE
देवभूमि टुडे
चंपावत/ऋषिकेश। आपदा में 13 सितंबर को बुरी तरह जख्मी हुई लोहाघाट के फाफर गांव की गीता देवी को राहत पहुंचाने वाली AIR AMBULANCE चंपावत जिले में 1 माह के भीतर दूसरी बार जीवन रक्षक बनी। कार की टक्कर से 9 अक्टूबर को घायल चंपावत के तिवारी बेकर्स के स्वामी गिरीश चंद्र तिवारी को कल बृहस्पतिवार शाम को चंपावत से AIR LIFT कर ऋषिकेश AIIMS ले जाया गया। गिरीश चंद्र तिवारी चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के बड़े भाई हैं। विधायक प्रतिनिधि तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन के बाद हालत में सुधार है। NH में तिलौन के पास कार की टक्कर में चोटिल गिरीश चंद्र तिवारी (55) को चंपावत जिला अस्पताल ले जाया गया था। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि गिरीश चंद्र तिवारी की गंभीर हालत को देखते हुए 10 अक्टूबर को एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर करने का परामर्श दिया गया था। उनके पेट के आसपास गंभीर चोटें थीऺ। डीएम की अनुमति के बाद देहरादून से चंपावत एयर एंबुलेंस आई। जिससे उन्हें 1 घंटे के भीतर ऋषिकेश पहुंचाया जा सका। AIIMS में ऑपरेशन होने के बाद अब हालत में सुधार है।
ऐसे मिलती है AIR AMBULANCE की सुविधाः 1.मरीज के गंभीर हालत के दृष्टिगत अस्पताल के डॉक्टर की अनुशंसा। 2.CMO की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग से अनुरोध। 3.DM का अनुमोदन मिलने के बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी AIR AMBULANCE के लिए देहरादून मांग करते हैं। 4.AIR AMBULANCE मरीज के लिए निःशुल्क होती है। इसका खर्च NHM वहन करता है।