उत्कर्ष सक्टा और दक्षिता बिष्ट कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर हुई अंतरविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में रहे नंबर वन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के माउंट कार्मल स्कूल में AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) विषय पर अंतरविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल माउंट कार्म के उत्कर्ष सक्टा और दक्षिता बिष्ट पहले स्थान पर रहे। जबकि उदयन इंटरनेशन स्कूल के देवांग और मानस दूसरे एवं मॉर्डन इंटर कालेज की प्राची कलौनी और हिमानी उप्रेती तीसरे स्थान पर रही।
माउंट कार्मल की प्रधानाचार्या सिस्टर शैली के संचालन में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक फादर डॉ. डैनी मैथ्यू ने किया। उन्होंने कहा कि एआई की सम-सामयिकता के साथ इसके महत्व और उपयोगिता की जानकारी दी। साथ ही चंपावत क्षेत्र के सभी विद्यालयों के आपसी समन्वय पर भी जोर दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रवीन कुमार मिश्रा, राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या रश्मि रावत और पॉलीटेक्निक कॉलेज के विभागाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ प्रतियोगिता के निर्णायक थे। प्रतियोगिता में क्षेत्र के तमाम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।