अग्निवीर भर्ती रैली…चंपावत के युवाओं ने दिखाया दमखम

बनबसा के आर्मी परिसर में दूसरे दिन चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा के आर्मी परिसर में दूसरे दिन 2 दिसंबर को फौज की अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया हुई। अग्निवीर भर्ती के दूसरे दिन सोमवार को GD (general duty) श्रेणी में पिथौरागढ़ जिले की शेष तहसीलों और चंपावत जिले की सभी पांचों (चंपावत, टनकपुर, लोहाघाट, पाटी व बाराकोट) तहसीलों के 1500 युवाओं ने हिस्सा लिया।
सेना भर्ती अधिकारी राहुल मेलगे के मुताबिक रैली निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से हो रही है। सुबह 3:30 बजे से पहले ड्रेस चेकिंग और इसके बाद सुबह 6:30 बजे दौड शुरू हुई। दौड मे सफल अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा हुई। पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की शिक्षा विभाग के परीक्षकों ने बारीकी से जांच की। भर्ती रैली के 6 दिसंबर तक चलेगी।

error: Content is protected !!