


चंपावत जिले के बनबसा के आर्मी परिसर में 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित हुई भर्ती रैली, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा के आर्मी परिसर में 1 दिसंबर से शुरू फौज की अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया आज 6 दिसंबर को संपन्न हुई। अग्निवीर भर्ती में में पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के युवाओं ने हिस्सा लिया। अग्निवीर GD (general duty), अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) श्रेणी के पद के लिए शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण हुआ।
इससे पूर्व 28 नवंबर से 30 नवंंबर तक धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर की भर्ती हुई थी। सेना भर्ती अधिकारी राहुल मेलगे के मुताबिक रैली निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। 9 दिन तक चली इस भर्ती रैली में 3600 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। बनबसा सैन्य क्षेत्र में 1.6 किलोमीटर की दौड़, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षाओं में भाग लिया। ऑनलाइन CEE परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण शारीरिक और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था।




