
चंपावत में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में नशे के खिलाफ चलाए गए जागरूकता अभियान में नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के संयोजक एवं सिप्टी GIC के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने किशोरों को बुरी संगति से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बुरी संगति जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। साथ ही इससे चरित्र को भी नुकसान पहुंचता है। कहा कि बुरी संगति किशोरों को नशा करने या गलत रास्ते की ओर ले जा सकती है। किशोरों को बुरे लोगों का साथ नहीं करना चाहिए और पढ़ाई में मन लगाना चाहिए। शिक्षक आर्य ने कहा कि सुख और सफलता प्राप्त करने के लिए हमें सोच-समझकर अच्छी संगति चुनना और नशे रूपी बुरी संगति से बचना बहुत जरूरी है। इस मौके पर आदित्य कुंवर, सुमित कुंवर, शिवांश कलखुड़िया, कार्तिक गौतम, निर्मल जोशी, नैतिक देऊपा, पीयूष बोहरा, शौर्य, सौरभ, सर्वेश, गौरव, प्रियांशु, मणिवर्धन, अर्पित, सुजल बोहरा, ज्ञान गोस्वामी आदि किशोर मौजूद थे।


