
चंपावत जिले की कुल 312 ग्राम पंचायतों में से महज 49 पंचायतों में ही हो सकी शपथ, दो-तिहाई सदस्यों के चुनाव नहीं होने से 263 ग्राम पंचायतों का नहीं हो सका गठन
देवभूमि टुडे
चंपावत। ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण आज 27 अगस्त को हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिले के चारों क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों में हुआ। चंपावत जिले में महज 15.70% ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्यों को ही शपथ दिलाई जा सकी।
चंपावत ब्लॉक की 16 ग्राम पंचायत, लोहाघाट की 18, बाराकोट की 13 और पाटी क्षेत्र पंचायत की 2 ग्राम पंचायतों का शपथ ग्रहण हुआ। चंपावत क्षेत्र पंचायत में खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी ने शपथ दिलाई। इन 49 पंचायतों की पहली बैठक आज 28 अगस्त को होगी।
चंपावत जिले की 312 ग्राम पंचायतों के कुल 2286 सदस्यों में से केवल 584 ही भरी जा सकी है। 1702 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली हैं।
इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी एलएल वर्मा, कौशल पांडेय सहित तमाम प्रतिनिधि मौजूद थे। ज्यादातर पंचायतों के गठन नहीं होने से ये नौबत आई।

