


एक वाहन को किया सीज
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी से अवैध खनन करने वाले एक ट्रक को सीज किया गया है। ट्रक संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट चंपावत के एसडीएम को भेजी गई है।
पुलिस के मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक
6 दिसंबर की रात चंपावत कोतवाली के अंतर्गत चल्थी क्षेत्र से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खनन करने की सूचना मिलने पर चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक को दबोचा। अवैध रूप से खनन कर रहे वाहन (UK03 CA-5666) को पकड़ सीज किया गया है।
चल्थी पुलिस चौकी और वन विभाग के बैरियर होने के बावजूद चल्थी-नौलापानी क्षेत्र से बडे़ पैमाने पर अवैध खनन और रात में गैर कानूनी तरीके से खनन होने के लगातार आरोप लगते रहे। नवंबर के आखिरी सप्ताह में खान विभाग ने ऐसे वाहनों को पकड़ कार्रवाई की। 5 दिसंबर की रात भी खान विभाग ने कार्रवाई की। अलबत्ता खान विभाग की कार्रवाई के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई है।


