

आंचल का दूध 2 तो दही 10 रुपये किलो महंगा, पनीर के 200 ग्राम के पैकेट में 5 रुपये की वृद्धि
देवभूमि टुडे
चंपावत। एक माह पूर्व LPG रसोई गैस सिलिंडर में महंगाई की आग लगी थी। सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। और अब एक ओर झटका लगा है। अब दूध पीना महंगा होगा। आंचल के दूध और दूध से निर्मित उत्पादों की कीमतों में बढ़ेतरी हुई है। ये इजाफा 1 रुपये से 25 रुपये तक है। दुग्ध संघ सहकारी उत्पादक संघ लिमिटेड के चंपावत के प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी ने बताया कि बढ़ी दरें 6 मई से लागू होगी।
चंपावत में रोजाना औसतन 8 हजार से 9 हजार लीटर दुग्ध संघ के दूध की खपत होती है। इसके अलावा दही, पनीर और घी की भी बड़ी मात्रा में बिक्री होती है। आंचल के खुले दूध में 2 रुपये लीटर, Standerd milk के 400 ML के पैकेट में 1 रुपये, 200 ग्राम दही में 2 रुपये और 200 ग्राम पनीर में 5 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं एक किलोग्राम पनीर के दाम में 10 रुपये का इजाफा किया गया है।



