

नेपाल से लगी चंपावत जिले की 90 किलोमीटर की सीमा में चाक-चौबंद की गई सुरक्षा
ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों की कमर तोड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। ऑपरेशन सिंदूर से सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कमर तोड़ दी। 6-7 मई की रात हुए 25 मिनट के इस ऑपरेशन में POK और पाकिस्तान में चल रह 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर 90 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन के बाद देश के कई हिस्सों में हिफाजत हाई अलर्ट में है। वहीं नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस और SSB ने सीमा पर गहन निगरानी करने के साथ ही अवांछित गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया।
बनबसा से पंचेश्वर तक करीब 90 किलोमीटर की चंपावत जिले की भारतीय सीमा नेपाल से लगी हुई है। इस सीमावर्ती क्षेत्र की हिफाजत मुख्य रूप से BOP के जरिए SSB करता है। SP अजय गणपति ने बताया कि SSB से समन्वय बनाते हुए बनबसा, टनकपुर सहित जिले के सरहदी क्षेत्रों में गश्त बढ़ान के साथ सघन चेकिंग की जा रही है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधयों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई है। 8 मई को बनबसा और टनकपुर शारदा बैराज पर भी SSB और पुलिस जवानों ने सीमा पर आवाजाही कर रहे लोगों की गहन चेकिंग की। मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के बाद टनकपुर शारदा बैराज से नेपाल के सिद्धबाबा के दर्शनों के लिए आ-जा रहे श्रद्धालुओं की भी तलाशी ली गई। सीमा पर पुलिस के साथ ही SSB और CISF के जवान मुस्तैदी से दिनभर निगरानी करते रहे।



