2 साल बाद पाटी को मिला प्रशासनिक मुखिया …SDM नितेश डांगर ने संभाला कार्यभार

तहसीलदार से पदोन्नति के बाद उप जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती, अब तक 30 किलोमीटर दूर लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट के पास था अतिरिक्त दायित्व
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी तहसील को तकरीबन 2 साल बाद प्रशासनिक मुखिया मिला है। उप जिलाधिकारी के खाली पद पर अब तैनाती हो गई है। ऊधमसिंह नगर जिले से चंपावत जिले भेजी गई नितेश डांगर पाटी की नई एसडीएम होंगी। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने डांगर को पाटी तहसील के एसडीएम का जिम्मा सौंपा है। अगस्त 2022 से पाटी तहसील में एसडीएम का पद खाली था। और यहां की जिम्मेदारी करीब 30 किलोमीटर दूर लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट के पास थी। इसी के साथ 5 तहसील वाले चंपावत जिले के सभी चारों तहसीलों में एसडीएम के पद पर तैनाती हो गई है। पांचवीं तहसील बाराकोट में एसडीएम का पद सृजित नहीं है। बाराकोट तहसील का जिम्मा लोहाघाट के एसडीएम के पास है। पाटी क्षेत्र में बगवाल के लिए विख्यात देवीधुरा और रीठा साहिब गुरुद्वारा क्षेत्र भी आता है।

error: Content is protected !!