14 साल बाद…चंपावत में पूर्व सैनिकों के लिए लगा शिविर

पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान में मददगार शिविर
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण होने के अलावा पूर्व सैनिकों की पेंशन व अन्य समस्याओं को दूर करने की हुई पहल, 40 से अधिक विभागों ने लगाए स्टॉल
देवभूमि टुडे
चंपावत। सेना की इंफेंट्री ब्रिगेड की 119 (पिथौरागढ़) ऑर्डिनेंस मेंटीनेंस कंपनी ने 20 दिसंबर को चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं के लिए एक दिनी शिविर का आयोजन किया। शुभारंभ ब्रिगेडियर गौतम पठानिया, डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर लोक कलाकारों ने मनमोहक पारंपरिक छोलिया नृत्य पेश किया। जबकि माउंट कार्मल स्कूल के विद्यार्थियों की बैंड की धुन ने लोगों में देशभक्ति का जोश भरा।
ब्रिगेडियर गौतम पठानिया ने कहा कि ऐसे शिविर सेना के कल्याणकारी गतिविधियों का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य शिकायतों का समाधान करना, स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रदान करना, पेंशन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना और पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों की भलाई को बढ़ाना है। डीएम ने कहा कि सेना से सेवानिवृत्ति के बाद जो समस्याएं सैनिकों और उनके आश्रितों को होती हैं, उनके समाधान के लिए ऐसे आयोजनों से मदद मिलती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उम्मेद सिंह ने पूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में सेना की ओर से चिकित्सा शिविर, रिकॉर्ड ऑफिस के अधिकारियों से मुलाकात एवं समस्याओं का समाधान, पेंशन संबंधित समस्याओं का निवारण, उपहार एवं आर्थिक सहायता, बैंक अधिकारियों से मुलाकात एवं समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में 40 से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया। ये शिविर चंपावत में वर्ष 2010 के बाद लगा है। शिविर में कमांडिंग ऑफिसर बीएस राठौर, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!