निकाय चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर…एडवोकेट पांडेय लोहाघाट व डॉ. भट्ट चंपावत के प्रभारी

भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जारी की प्रभारियों की सूची, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नेत्रपाल मौर्य को टनकपुर नगर पालिका की जिम्मेदारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। आसन्न नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। पार्टी ने चंपावत जिले के तीन नगर पालिकाओं के प्रभारी नियुक्त किए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी आदित्य कोठारी ने इस संबंध में 5 दिसंबर को पत्र जारी किया है।
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक और चंपावत कैंपस के निदेशक डॉ. नवीन भट्ट को जिला मुख्यालय चंपावत के नगर पालिका चुनाव का प्रभारी नामित किया गया है। लोहाघाट विधानसभा सीट के एकमात्र नगर पालिका लोहाघाट के चुनाव प्रभारी के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नेत्रपाल मौर्य को जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका टनकपुर के नगर पालिका का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी जिलों की नगर पालिका के चुनाव प्रभारी भी नामित किए गए हैं।

एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय और डॉ. नवीन भट्ट। (बाएं से दाएं)
error: Content is protected !!