भर्ती मरीज अस्पताल से गायब…छह दिन बाद भी कोई खैर खबर नहीं

परिजन परेशान, पुलिस कर रही खोजबीन, 29 अप्रैल की रात काशीपुर में हुए सड़क हादसे के बाद अस्पताल भर्ती था मजदूर

देवभूमि टुडे

ऊधमसिंह नगर। काशीपुर में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल एक फैक्टरी कर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल से लापता हो गया था। वह न घर पहुंचा और न ही किसी रिश्तेदारी में। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम बाहपुर बलिया निवासी ऊषा ने कटोराताल पुलिस चौकी में तीन मई को तहरीर दे बताया कि उसके पति काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक पाइप फैक्टरी में काम करते हैं। 29 अप्रैल की रात उसके पति संजीव कुमार का काशीपुर में हादसा हो गया था। जिसे आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था। इसकी जानकारी ननद सरोज निवासी ग्राम महुआडाबरा तहसील जसपुर ने मोबाइल पर दी। जब परिजन सरकारी अस्पताल पहुंचे, तो बताया गया कि घायल संजीव को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। हल्द्वानी गए, तो पता चला कि काशीपुर अस्पताल से कोई भी घायल यहां पर भर्ती नहीं है। तब वे लोग एक मई को सरकारी अस्पताल काशीपुर पहुंचे। अस्पताल कर्मियों ने बताया घायल संजीव बिना कुछ बताए रात को कहीं चला गया था। परिजनों ने बताया कि फेसबुक पर अपलोड की फोटो में उसके काफी चोट दिख रही हैं, ऐसे में वह अकेले कैसे कहीं जा सकता है। काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इधर अस्पताल के सीएमएस डॉ. खेमपाल सिंह ने बताया घायल संजीव इमरजेंसी में आया था और वहीं से बिना बताए चला गया। हमारे रिकार्ड में एंट्री नहीं है, इसलिए हमने केस दर्ज नहीं कराया है। उधर कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बताया कि अस्पताल के कैमरे में आते तो लोग दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जाता कोई नजर नहीं आ रहा है। पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

घायल संजीव कुमार।
error: Content is protected !!