कब्रिस्तान से लगी भूमि में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त…दिए कार्रवाई के आदेश

टनकपुर कब्रिस्तान के आसपास के लोगों ने निर्माण पर रोक की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में कब्रिस्तान से लगी हुई जमीन में अतिक्रमण पर प्रशासन हरकत में आया है। टनकपुर के उप जिला मजिस्ट्रेट आकाश जोशी ने इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अवैध अधियासियों (unofficial occupier) के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए एक सप्ताह के अंतर्गत एसडीएम के न्यायालय में चालानी रिपोर्ट प्रेषित करें। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड द्वारा टनकपुर के कब्रिस्तान से लगी भूमि में अवैध कब्जेधारकों द्वारा भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी दिए जाने के एक दिन बाद 17 अप्रैल को प्रशासन ने ये कार्रवाई की है।
कब्रिस्तान के नजदीक अतिक्रमण कर पक्के निर्माण पर रोक की आसपास के लोगों ने मांग की थी। इस संबंध में आसपास के लोगों ने टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को भी ज्ञापन भेजा है। सभासद वकील अंसारी ने कब्रिस्तान के निकट अतिक्रमण पक्के निर्माण करने का आरोप लगाया है। वहीं आरटीआई कार्यकर्ता तनवीन आलम ने भी मुख्यमंत्री, टनकपुर के एसडीएम और ईओ को ज्ञापन भेज अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है। उनका आरोप है कि कुछ लोग गुपचुप तरीके से भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन में रजा हुसैन, मोहम्मद उस्मान, शाहिद हुसैन, मुजीब अहमद, फिरदौस सिद्दीकी, साजिद हुसैन आदि के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!